सरकारी स्कूल में पढ़ाई के चिंताजनक हालात के बारे में हम सब अच्छी तरह से जानते हैं. वहां पढ़ाने वाले अधिकतर अध्यापकों पर लापरवाही और ड्यूटी पर गैरमौजूद रहने के आरोप आए दिन लगते रहते हैं. ऐसे में संजय सिन्हा की सास सरकारी स्कूल में पढ़ाने के बावजूद बिल्कुल नियमित और ड्यूटी की पाबंद क्यों रहती थीं.
वो रोज समय से स्कूल जाती और पूरी ईमानदारी के साथ अपने ड्यूटी किया करती थीं, जब एक संजय सिन्हा ने उनकी इस आदत के बारे में जानने की कोशिश की तो जो जवाब मिला उससे एक बड़ी सीख मिल मिलती है. देखिए वो जवाब क्या था.