संजय सिन्हा आज अपनी मां की कहानी सुना रहे हैं कि कैसे जब वे अपनी मां से बड़े होकर कुछ बनने की पूछते तो उनकी मां इंजीनियर या डॉक्टर बनने के बजाय उन्हें आदमी बनने को कहतीं. इसके साथ ही वे खुद को फोन किए गए एक रिश्तेदार जिनका लड़का आईआईटी में गड़बड़ी का शिकार हुआ और उसके पिता ने कैसे संजय सिन्हा से गुहार लगाई. देखें पूरी कहानी कि आखिर इस धांधली के पीछे क्या वजह है. क्या वाकई उनके साथ धांधली हुई या फिर ये पूरी कहानी ही मनगढ़ंत है.