संजय सिन्हा की कहानी आज जो कहानी सुनाने जा रहे हैं, उसका शीर्षक है- प्रेम का विराट हो जाना. दरअसल पुलवामा में हुए एनकाउंटर में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल जब अपने अंतिम सफर पर रवाना हो रहे थे, तब उनकी पत्नी ने पति के कान में I Love You बोलकर अंतिम विदाई दी. इसी के आसपास घूमती इस कहानी को आप भी सुनिए.
The story of Sanjay Sinha is going to tell today is titled - Prem Ka Viraat ho jana. Actually before the funeral of Shaheed Major Vaibhuti Dhondial, who was died in encounter in Pulwama, his wife gave the last farewell to say I always love you in his ear. Listen this story and try to understand the gist of story.