गौरव तिवारी, छिंदवाड़ा के एसपी. उनका हाथ मेरे हाथ में था. मुझे याद आया कि ये नाम कुछ दिन पहले सुर्खियों में था. मैंने खुद अपने न्यूज चैनल पर खबर दिखलाई थी कि मध्य प्रदेश के 'कटनी' जिला की जनता इस अफसर के लिए तो सड़क पर उतर आई थी. दस सेकेंड से कम समय में पूरी कहानी मेरी आंखों के सामने घूम गई. मध्य प्रदेश ही नहीं, दिल्ली तक इस अफसर का नाम गूंज रहा था. राज्य ही नहीं, केंद्र तक में इस नाम की चर्चा चल रही थी।. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.