संजय सिन्हा जो आज लेकर आए है, उसका शीर्षक है- रिश्तों की गारंटी. संजय सिन्हा के मुताबिक, शुक्र का सीधा संबंध आदमी के प्रेम भरे जीवन से होता है. ये सुख का कारक ग्रह है. अगर कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी हो तो आदमी का पूरा जीवन आनंद में बीतता है. अगर शुक्र की स्थिति बिगड़ी हो तो इसका उल्टा होता है. क्या कहना चाहते हैं संजय सिन्हा, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
The title of the story of Sanjay Sinha for today is- Rishton Ki Guarantee. As per Sanjay Sinha, Venus influences love life of Human. Venus is all about pleasure. If Venus is in strong position in Kundali, it means life will be joyful. To know, what is special in this story and exactly what Sanjay Sinha wants to say, watch this video.