रिश्तों में अगर कड़वाहट आ जाए तो उन्हें दुरुस्त करने की कोशिश की जाती है. थोड़ा सा जतन रिश्तों को संभाल सकता है. जैसे चाय अगर कड़वी हो जाए तो उसमें थोड़ा पानी या दूध मिला लेते हैं, वैसे ही अगर रिश्ते खराब हो जाएं तो उन्हें प्यार से की गई मीठी बातें सहेज लेती हैं. रिश्तों का बना रहना जरूरी है. अगर रिश्ते नहीं तो इंसान की जिंदगी दो कौड़ी की हो जाती है. इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि रिश्तों में दूरियां न आने पाएं. अपनापन बना रहे. रिश्ते एकतरफा नहीं होते. उन्हें सहेजना पड़ता है. देखिए संजय सिन्हा की कहानी रिश्ते, सिर्फ दिल्ली आजतक पर.
Maintaining relation is not a one way process. If an individual does not want to keep it healthy relation can not be healthy. By mutual understanding a relation can could be managed. In this episode Sanjay Sinha narrating the story of relation. The difficulties that comes to individual in a relationship can be retreated by kind words and behavior. Watch the full episode of Sanjay Sinha Ki Khani.