जिंदगी की गुत्थियों को समझाती संजय की सिन्हा की कहानी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा संवाद जो संघर्ष और युद्ध के बीच लेकर चल रहे द्वन्द पर आधारित है. ये संवाद महाभारत से लिया गया है. पांडव हर संभव युद्ध को टालना चाह रहे थे. संदेश है कि शांति से सबका भला होता है, लेकिन युद्ध से किसी का कल्याण नहीं होता है. सवाल है कि क्या कौरव भी इसी तरीके से सोचते हैं. वो तो लालायित है. सवाल है कि बदले की चिंगारी को आशा की चिंगारी में कैसे बदला जाए. देखिए हमारा खास शो.
In todays episode of Sanjay Sinha ki Kahani, we are going to tell you today, a dialogue which is based on the ongoing dilemma between peace and war. This dialogue is a excerpt from Mahabharata. Pandavas were trying to avoid war every possible way. The message is that peace is good for everyone, but war does no do any good to anyone. The question is whether the Kauravas also think this way. See our special show.