दिल्ली में तीन एयरपोर्ट हैं. टर्मिलन वन, टर्मिनल टू और टर्मिलन थ्री. कुछ महीने पहले तक दो ही थे. टर्मिनल वन और टर्मिनल थ्री. अपनी हर यात्रा में मेरे मन में ये सवाल उठता था कि वन के बाद सीधे थ्री क्यों? टू कहां गया? एक के बाद तीन होने का मतलब ही था कि दो कही बीच में छिपा है, जिसके बारे में हमें नहीं पता. खैर, जिंदगी की हजारों उड़ान पूरी करने के बाद एक दिन अखबार में पढ़ा कि सरकार टर्मिनल टू भी खोलने जा रही है. जब संजय सिन्हा ने यह खबर पढ़ी, तो उछल पड़े. सुनिए पूरी कहानी.....