रिश्ते संजय सिन्हा की कहानी में आज संजय सिन्हा बड़ी ही रोचक कहानी सुनाने जा रहे हैं. सिमरन एक लड़की है, जिसे जिंदगी अपने मर्जी से जीने का हक नहीं देती. सिमरन को अपने पिताजी के मुताबिक ही जीना पड़ता है. एक दिन उसकी मां खड़ी हो जाती है और कहती है तुम भाग जाओ घर से अपनी मर्जी की जिंदगी जियो. सिमरन की मां कहती हैं कि मैं नहीं चाहती तुम्हारे साथ वही हो जो मेरे साथ हुआ. आगे की कहानी जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
In today episode Sanjay Sinha is going to tell the story of Simran. How she can not live the life with her own choice. She does those work which her father says. One day her mother stood up and send her out of the house and says i do not want that the things which were done to me should happen to you.