पत्नी ये चेक करना चाहती थी कि उसका पति उसे कितना प्यार करता है. कुछ पत्नियां समय-समय पर रिश्तों में लिटमस जांच करती रहती हैं. पति दफ़्तर गया था, पत्नी घर पर थी. बैठे-बैठे उसके मन में ख्याल आने लगा कि पति रोज़ भाग कर दफ़्तर जाता है, देर से घर आता है, कहीं कोई चक्कर ही न चल रहा हो. ये ख्याल आने की देर भर थी कि पत्नी ने मन ही मन ताना-बाना बुन लिया कि उसका पति उससे अब प्यार ही नहीं करता. घर आता है, खाना खाता है, टीवी देखता है और सो जाता है. मतलब शादी में प्यार खत्म हो चुका है. पत्नी ने तय किया कि पति के प्रेम की जांच की जानी चाहिए. ये चेक करना चाहिए कि उसका पति उससे अभी भी प्यार करता है, या प्यार कहीं और ट्रांसफर हो चुका है. सुनिए आगे क्या होता है...