गुरू द्रोण सामने खड़े थे और आश्रम में सन्नाटा पसरा था. सारा दिन के युद्ध अभ्यास के बाद सभी विद्यार्थी भोजन पर बैठे थे, पर गुरू ने कड़क स्वर में आदेश सुना दिया था कि ख़बरदार, जो किसी ने अपने मुंह में एक भी निवाला भी डाला. गुरू द्रोण की तरफ से हस्तिनापुर के राजकुमारों की युद्ध का शिक्षा का यह आख़िरी दिन था. इसके बाद सौ कौरव पुत्रों और पांच पांडव पुत्रों यानी कुल 105 राजकुमारों को राजभवन में बैठने की और राज-काज समझने की शिक्षा दी जानी थी. इसके बाद क्या हुआ....जानने के लिए सुनिए पूरी कहानी.....
Once upon a time, Guru Drona was standing in silence in an ashram. All his pupils were waiting for their meals following a day-long exercise in combat. The guru suddenly told them not to eat the food. He said none of them should even put a single morsel in their mouths. It was the last day of training for the princess of Hastinapur. After this, a hundred Kaurava sons and five Pandava sons had to be taught governance. Listen the whole story to know what happened next.