जनता अपने क्षेत्र से विधायक को चुनकर इसलिए विधानसभा भेजती है ताकि वे सरकार बनाएं, लोगों के सुख-दुख में काम आएं, नीतियां बनाएं. लेकिन राजस्थान के मंत्रियों और विधायकों ने एक ऐसे खेल में दिल लगा लिया है, जो खत्म ही नहीं हो रहा. इस खेल पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या बड़ी बात कही, लल्लनटॉप शो में इस पर बात करेंगे. और बात करेंगे पर्दे के पीछे चल रहे गृहमंत्री अमित शाह और सीएम अशोक गहलोत वाले खेल की. जिसतें दोनों तरफ से जांच-जांच खेला जा रहा है. बात केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के उस दावे की भी होगी जिसमें उन्होंने तीन तलाक के मामलों में कमी की बात कही है. लेकिन पहले दिन का वीडियो.