भारतीय जनता पार्टी में पीएम मोदी के एक खास नेता हैं मनोज सिन्हा. इतने खास कि यूपी के सीएम की रेस में उनका नाम भी आया था. कुछ वक्त पहले जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी से मनोज सिन्हा को अहम जिम्मेदारी देने को लेकर पूछा तो पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें रहने दीजिए. उन्हें कुछ खास काम देना है. पीएम मोदी किस खास काम की बात कर रहे थे, वह गुरुवार को समझ में आया जब मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल बनाया गया. जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल को इतनी जल्दी क्यों बदला गया? इस पर आज के लल्लनटॉप में बात करेंगे.