ये बात एक दोपहर आत्महत्या की खबर से शुरू हुई थी. आत्महत्या एक मशहूर हस्ती ने की थी, जिसके करोड़ों चाहने वाले थे. बात सुशांत सिंह राजपूत से शुरू हुई, फिर मेंटल हेल्थ और अवसाद तक. उसके बाद तरह-तरह की खबरें सामने आती रहीं. कभी नेपोटिज्म पर बात हुई तो कभी परिवार के झगड़े पर. फिर बात हुई सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती की. फिर आत्महत्या के लिए उकसाने पर. दो राज्यों की पुलिस के बीच झगड़े की खबर सामने आई. फिर सामने आया ड्रग्स कनेक्शन. आरोप प्रत्यारोप चलते रहे. टीवी पर हर दिन इसे दिखाते रहे. ऐसा लगा कि पूरे घटनाक्रम को जानने की अभिलाषा भारतीय जनमानस की है. जबकि इसी दौरान कई लोगों को घर छोड़ना पड़ा तो कइयों को नौकरी. जीडीपी की भी और न्यायिक फैसलों की भी बात हुई. आज सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हो गईं. वहीं दूसरी तरफ चीन के साथ चला आ रहा विवाद, अब गोलीबारी तक पहुंच गया. दी लल्लनटॉप शो, आज इसी विषय पर, सौरभ द्विवेदी के साथ.