2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में रूठने-मनाने का दौर चल रहा है. मनाने वाले तंग हैं, जब तक मानेंगे नहीं, तब तक हम हटेंगे नहीं. रूठने वाले भी लौट-लौटकर रूठ रहे हैं. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता छोड़ चुके हैं. सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष हैं. इस दौरान न ही किसी और नाम की चर्चा हुई न ही कोई नया कांग्रेसी नेता सामने आया. दूसरी तरफ बीजेपी है, जो लड़ने जाता है, शक्ति छिन जाती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक चिट्ठी लिखते हैं. कोई चाहते हैं सोनिया के नेतृत्व में रहें, कोई चाहता है राहुल गद्दी संभालें. सबके अपने अपने हित हैं. इसी बीच गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल शीर्ष नेतृत्व पर फूट भी पड़े. देखें दी लल्लनटॉप शो, सौरभ द्विवेदी के साथ.