पिछले कई चुनावों की तरह इस बार भी पाकिस्तान ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. हम ऐसा इस लिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली के चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. यहां मुख्य मुकाबला तीन प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. देखें ये रिपोर्ट.