दी लल्लनटॉप शो में बात शुरू करेंगें भोपाल की घटना की, जिसमें एक शख्स की कोरोना वायरस से मौत हो गई. उनके बेटे ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. इसके बाद तहसीलदार ने मृतक का दाह संस्कार किया. बात करेंगें कानपुर के किदवई नगर में पुलिस के द्वारा लॉकडाउन तोडने वालों की आरती उतारने के वीडियो की. कोरोना से जुडे कुछ अपडेट्स देंगे. साथ ही बताएंगे फेसबुक और रिलांयस की सौदेबाजी में किसे क्या फायदा?