नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 अपना पहला बजट 1 फ़रवरी को पेश करने वाली है. सरकार ने 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को छूने के लिए 2024 तक की तारीख तय की थी. 2024 तक इस लक्ष्य को संभव बनाने के लिए भारत अगर वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी की ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी रहती है, तो 2021, 2022 और 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 8 फीसदी से भी ऊपर पहुंच जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल अपना दूसरा बजट पेश करेंगी. देश की आम जनता आस लगाए बैठी है कि यह उम्मीदों वाला बजट होगा.