दिल्ली के जामिया नगर इलाके से दोपहर को जंतर-मंतर तक मार्च निकाले जाने के तैयारी हो रही थी. इस दौरान वहां पहुंचे एक नाबालिग ने भीड़ पर फायरिंग कर दी. इससे पहले पुलिस कुछ समझ पाती तब तक नाबालिग ने गोली चला दी. जामिया में हुए इस गोलीकांड में एक प्रदर्शनकारी को गोली लगी है. जिसका इलाज एम्स में चल रहा है. फिलहाल घायल शख्स की हालात सामान्य बताई जा रही है. गोलीकांड के दौरान नाबालिग करीब 25 सेकेंड तक देसी कट्टा हवा में लहराता रहा. इस दौरान पुलिस पीछे खड़ी तमाशा देखती रही.