मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण के अब तक 72 मामले सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके कुछ इलाकों में लोग प्रशासन का साथ नहीं दे रहे हैं. उलटे हमलावर कर रहे हैं. इंदौर के सिलावटपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद वहां कई इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग कर रही है. इसी स्क्रीनिंग के लिए 1 अप्रैल को टीम इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में थी. टीम एक कोरोना संक्रमित मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशने आई थी. माने ये मालूम करने कि कोरोना संक्रमित शख्स हाल में किन किन लोगों से मिला था, अब वो कहां हैं और सबसे ज़रूरी बात कि क्या उन्हें भी संक्रमण हुआ है? टीम ने जैसे ही एक कॉन्टैक्ट, जो कि एक बुज़ुर्ग महिला थीं, के बारे में पूछना शुरू किया तो सामने से आए कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. हमले से बचने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को गलियों से बाहर दौड़ लगानी पड़ी. इंदौर डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है. वहीं समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने बताया कि हमले के पीछे डेटा इकट्ठा करने गई टीम के खिलाफ मस्जिद से हुआ एक ऐलान किया था. क्या है ये पूरी घटना, जानिए दी लल्लनटॉप शो में.