प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा किए. चर्चा में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी, आर्टिकल 370 और जम्मू-कश्मीर, नागरिकता संशोधन क़ानून, चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ, नॉर्थ ईस्ट, किसान सम्मान योजना, महंगाई, बेरोजगारी, राम मंदिर, आपातकाल, 1984 के दंगे और जवाहर लाल नेहरू पर बातें की. संबोधन में प्रधानमंत्री अपने रंग में दिखे. कहानी, कविता, शेर सब सुना डाले. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कल कुछ ऐसी बातें कहीं थीं, जो रिकॉर्ड से हटाई गईं थी. उसी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने एक कहानी भी सुनाई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि पुराने ढर्रे पर चलते तो राम मंदिर और 370 का मसला हल नहीं होता. नॉर्थ ईस्ट की बात करते हुए बोडो समझौते का ज़िक्र किया. आपातकाल का ज़िक्र करते हुए भी कांग्रेस के 'संविधान बचाओ' वाले नारे पर निशाना साधा. कहा ये तो खुद बार-बार संविधान संशोधन करते थे. सिख दंगों का ज़िक्र करते हुए ये कहा कि दंगा भड़काने के एक आरोपी को आपने मुख्यमंत्री बना दिया. राज्यों के द्वारा सीएए के खिलाफ पारित होते प्रस्तावों की आलोचना की.