कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचीं. प्रियंका गांधी उन महिलाओं से मुलाकात की, जो नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) के खिलाफ धरना पर बैठी थीं. महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरन धरने से उठा दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि आप लोगों के साथ जो भी हुआ वो गलत है. हमें अन्याय के खिलाफ एकसाथ खड़ा होना होगा. ये सरकार गरीब लोगों के खिलाफ है.