दी लल्लनटॉप शो में बात करेंगे देशभर में चर्चा का केंद्र बने निजामुद्दीन इलाके की. ध्यान दीजिए कि यहां इलाके की बात हो रही है न कि निजामुद्दीन औलिया की दरगाह की. दरगाह के पास के इलाके को ही निजामुद्दीन कह दिया जाता है. इसी इलाके में मार्च महीने तबलीगी जमात हुई थी. पहले समझिए कि ये होता क्या है. आपने मिशनरी शब्द सुना होगा. ये ईसाई धर्म का प्रचार करते हैं. तबलीगी का मतलब भी यही होता है, इस्लाम के संदर्भ में. माने मुस्लिम मिश्नरी. इसके बाद का शब्द है जमात. जमात मतलब समूह, झुंड या कतार. तो तबलीगी जमात का मतलब हुआ अल्लाह के संदेशों का प्रचार करने वाला समूह. तबलीगी जमात के मर्कज में शामिल हुए कई लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि मरकज में शामिल होकर लौटे 6 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. मरकज का मतलब होता है मीटिंग करने की जगह.