दी लल्लनटॉप शो में बात करेंगे अंडमान के उस कबीले की जहां कोरोना का संक्रमण पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों पर बात करेंगे जो जुडे हैं मोहर्रम और कोरोनिल दवा से(. बडी खबर में बात करेंगे GST काउंसिल की उस बैठक की. ये जानना आपके लिए जरूरी है कि GST को लेकर राज्यों और केंद्र के बीच झगड़े की वजह क्या है और इससे आप सीधे तरीके से कैसे प्रभावित हो रहे हैं.