हाथरस की हैवानियत ने पूरे देश को हिला के रखा है. हाथरस में हुई दरिंदगीपूर्ण वारदात से हर इंसान का सिर शर्म से झुका हुआ है. देश गम और गुस्से में है. हाथरस के मामले में योगी सरकार की पुलिस कठघरे में है. उत्तरप्रदेश में बेटियों से इंसाफ का सवाल सिर्फ हाथरस का नहीं है. हाथरस के अलावा बलरामपुर, आजमगढ़ और बुलंदशहर में रेप के मामले सामने आए हैं. देखिए दी लल्लनटॉप शो.