दिल्ली पर से बड़ा आतंकी खतरा टल गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. खुफिया सूचना के बाद सराय काले खां इलाके से गिरफ्तारी हुई. गिरफ्त में आए आतंकी अब्दुल लतीफ और मोहम्मद अशरफ का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से नाता है. गिरफ्त में आया आतंकी लतीफ बारामुला जिले का है और अशरफ कुपवाड़ा का है. पुलिस के मुताबिक दोनों राजधानी में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. रात साढ़े दस बजे खुफिया सूचना पर इन्हें दबोचा गया. देखें वीडियो.
Delhi Police has nabbed two suspected Jaish-e-Mohammed terrorists and foiled a major attack on the national capital on Monday night. Delhi Police Special Cell made the arrests preventing a major terror attack in Delhi. Officials are now questioning the two suspected terrorists who were arrested from Sarai Kale Khan in Delhi. The two nabbed terrorists hail from Jammu Kashmir. Watch the video.