भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी तनाव को 6 महीने हो गए हैं और अभी भी दोनों देशों की सेनाएं बॉर्डर पर आमने-सामने हैं. इस मसले को सुलझाने के लिए कई बार सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बात हो चुकी है. इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी दिल्ली आ चुके हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आ चुके हैं. देखें वीडियो.
US secretary of state Mike Pompeo, defense secretary Mark Esper arrive in India for 2+2 ministerial dialogue on Monday. India-US dialogue is going to be held on Tuesday morning. Dialogue is expected to focus on strengthening strategic ties amid a tussle with China. Watch the video to know more.