आज दत्त पूर्णिमा अथवा दत्त जयंती मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सृष्टि में एक भगवान हुए हैं जिन्हें ब्रह्मा, विष्णु , महेश- तीनों का स्वरूप माना जाता है. उन्हें भगवान दत्तात्रेय के नाम से जाना जाता है. हमारे खास कार्यक्रम आज आपका भाग्य में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आपको देंगी इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी और बताएंगी आपका दैनिक राशिफल.
In this episode of Aaj Aapka Bhagya, our Astrologer and tarot priestess Shruti Dwivedi will tell you tips to make your day auspicious, happy and prosperous? Also, know your daily horoscope in this video.