आज आपका भाग्य के हमारे खास कार्यक्रम में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आपके देंगी कई मंलगकारी टिप्स. जिनका आपसे से सीधा सरोकार. अगर आपके घर में परेशानी या धन का अभाव हो रहा है तो इसके पीछे की वजह से को समझने की जरूरत है. कहीं आपने किसी से कोई वादा तो नहीं किया था जो अबतक उसे पूरा नहीं किया. किसी से उधार लिए पैसे वापस जरूर लौटाएं शनिवार को गरीबों में अन्न-वस्त्र बांटें और अधूरे काम पूरे करें. ऐसा करने से कार्य को पूरा करने में आ रही मुश्किलों से निजात मिलेगी.
Today in this episode of Aaj Aapka Bhagya our tarot card reader Shruti Dwivedi will give you some luck tips. If you are facing some domestic problems or having a financial crisis, then we will tell you the reason behind it. You will also get to know about your horoscope for the day, Watch Aaj Aapka Bhagya.