आज आपके भाग्य में देंगे आपको ऐसी ढेर सारी टिप्स जिसका आपसे है सीधा सारोकार. दुर्गा सप्तशती के द्वादश अध्याय का नियमित पाठ करने से मनुष्य की सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. रोजाना पक्षियों को दाना खिलाएं, ऐसा करने से भी सम्मान में वृद्धि होती है. रात में सोते समय अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में थोड़ा सा पानी रख लें और सुबह इस पानी को घर के बाहर डाल दें. ऐसा करने से भी खूब प्रतिष्ठा और यश की प्राप्ति होती है.
In this episode of Aaj Aapka Bhagya, astrologer and tarot priestess Shruti Dwivedi will give you some tips that will bring a fortune in your life. Also, know your daily horoscope and astrological prediction for 27 January 2020. Watch the full episode.