तेज के इस खास कार्यक्रम में हम आपके लिए लेकर आते हैं ज्योतिषीय सलाह जिसमें आपकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए बताते हैं आसान उपाय. ज्योतिष शैलेंद्र पांडे की सलाह के अनुसार, अगर आपके शरीर पर बहुत सारे दाने निकल जाते हों और ठीक न होते हों तो एक कटोरी में थोड़ी सी हल्दी और सरसों का तेल लेकर पेस्ट बना लें. नहाने के पहले इसको शरीर पर लगाएं. इसके बाद ठंडे पानी से स्नान कर लें, दो दिनों के अंदर लाभ हो जाएगा. देखें ये ज्योतिषीय सलाह.
In this video, astrologer Shailendra Pandey will discuss how to get rid of your skin rashes? According to the astrologer, If you have skin rashes and they are not getting cured, then take a little turmeric and mustard oil in a bowl and make a paste of it. Apply it on your skin before taking bath, you will get benefit within two days. Watch the video to know more.