तेज के इस खास कार्यक्रम में हम आपके लिए लेकर आते हैं रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी समस्याओं के छोटे और सरल उपाय. ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे सलाह के अनुसार, जिस पलंग या बेड पर आप सोते हैं वो बहुत भारी मत बनवाइए. ये मजबूत होने के साथ-साथ हल्का भी हो तो ज्यादा अच्छा है. बहुत भारी पलंग बनवाना वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा नहीं होता. हल्के वजन के पलंग से नींद आने में भी मदद मिलेगी और आपका वैवाहिक जीवन भी बेहतर होगा. देखें वीडियो.
In this video Astrologer, Shailendra Pandey will tell you about how a bed can affect your married life astrologically. As per his advice, the bed on which you sleep should not be heavy. Watch this video to know more.