दुनिया के कई इलाकों में छुपे हुए खज़ाने के किस्से मशहूर हैं. जिनके बारे में कहा जाता है कि वो एक सच्चाई हैं. बस मिल नहीं रहे. कई महलों के बारे में कहा जाता है कि वहां छुपा हुआ खज़ाना है. दुनिया में कुछ ऐसी झीलें और नदियां हैं जहां के बारे में कहते हैं कि वहां खज़ाना दबा हुआ है.