अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबान ने एक बार फिर अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. लेकिन अब तालिबान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अफगानिस्तान में महिला ब्रिगेड तैयार है. अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ महिलाओं ने हथियार उठा लिए हैं. ये महिलाएं किसी भी सूरत में अफगानिस्तान में तालिबान को बर्दाश्त नहीं कर सकतीं. इन्हें लगता है कि तालिबान के आतंक से मुकाबला करने के लिए अफगान सेना को जनता का समर्थन मिलना जरूरी है. क्या ये महिला ब्रिगेड तालिबान का काल बनेगी? देखिए.
With the withdrawal of American troops from Afghanistan, the Taliban is once again trying to spread its legs across the country. In April, US President Biden announced that all American troops would be withdrawn from Afghanistan by September 11 this year. As the Taliban spreads its legs, women in Afghanistan have picked up arms to give a befitting reply to the Taliban.