किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है. ऐसे में किसानों को मनाने के लिए राजनाथ सिंह लखनऊ में प्रदेश के किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे. इससे पहले नोएडा-चिल्ला बार्डर पर जमे किसानों ने राजनाथ सिंह से बातचीत करने के बाद बार्डर से हटने का फैसला लिया था. अब देखना है कि सरकार से नाराज किसानों को रक्षा मंत्री किस हद तक मना पाएंगे. बता दें कि सरकार किसानों को मनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. देखें रिपोर्ट.
Farmers intensified their movement. Meanwhile, union minister Rajnath singh will meet farmer leaders in Lucknow. Earlier, farmers who blocked the Noida-Chilla border had decided to vacate the border after the talks with Rajnath. Now it is very interesting to see how defence minister is going to convince the agitated farmers. Watch report.