ट्रेनों में तो आप रात को सफर करते ही रहे हैं, लेकिन अब देश के नेशनल कैरीयर एयर इंडिया ने रात में भी फ्लाइट्स चालू करने का एलान किया है. रेड आई नाम से रात की फ्लाइट्स की ये सर्विस रात सवा नौ बजे से सुबह 5 बजे के बीच संचालित होगी. इससे फायदा ये होगा कि मुसाफिरों को सस्ते में सफर करने का मौका मिलेगा, क्योंकि रात की फ्लाइट्स के किराये दिन के मुकाबले कम होंगे. इसके अलावा दूसरे शहरों में उनका होटल में ठहरने का खर्च बचेगा और साथ ही साथ वो जिस शहर में जाएंगे, वहां ट्रैफिक में उनका वक्त जाया होने से बचेगा.
Air India is set to introduce the late night Red-Eye flights on Delhi-Goa-Delhi, Delhi-Coimbatore-Delhi and Bangalore-Ahmedabad-Bangalore routes, from November 30.In a statement, the airline said these flights will operate daily on lower fares. These late night flights, will be offered at fares considerably lower than normal and help travellers beat peak hour city traffic as well as save on hotel charges, the airline said.