पिछले एक महीने में दुनिया की नजरें जिस युद्ध पर टिकी थीं वो युद्ध अब अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्ध को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई है. अजरबैजान और अर्मीनिया के बीच जहां गोला बारूद एक दूसरे की जान ले रहे थे वहां अब शांति की बात हो रही है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या ट्रंप ने अमेरिका में चुनाव जीतने के लिए बस युद्धविराम करवाया है. देखिए ये रिपोर्ट.
Armenia and Azerbaijan have again agreed to respect a humanitarian ceasefire in the Nagorno-Karabakh conflict effective Monday, the US State Department announced, after previous attempts to stem the war in the disputed region failed. President Trump has played a big role for ending the war. But the question is arising whether Trump has conducted a ceasefire just to win the elections in America? Watch this report to know more.