अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. अमेरिका शोक में डूबा हुआ है. राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है लेकिन सबसे बड़ा संकट तो यह है कि अमेरिका में कोरोना का कोहराम अभी भी जारी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वाले 5 लाख से ज्यादा नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए अमेरिकियों से अपील की कि वो इस वायरस को लेकर सतर्क रहें. मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. अमेरिका में अभी भी कोरोना का कहर थमा नहीं है. देखें वीडियो.