चांद शुरू से ही सभी देशों के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए एक पसंदीदा विषय रहा है. चांद की सर जमीन पर जीवन से लेकर व्यापार तक के विकल्प खोजने का काम दुनियाभर में किया जा रहा है. दुनिया के सभी देश चांद पर अपना ठिकाना बनाने की कोशिश में हैं फिर चाहे वो चांद पर इंसान को बसाने की कोशिश हो या फिर चांद पर किसी भी तरह का उत्पादन शुरु करना. पूरी दुनिया की इसी होड़ में पृथ्वी के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने भी अब एक नई परियोजना के साथ चांद की तरफ रुख कर चुका है.
The moon has been a favorite subject for scientists and researchers from all countries since the very beginning. Scientists have been trying to find life or the source of life on the moon. In this race, America, the most powerful country on earth, has now turned to the moon with a new project. Watch this report.