अमेरिका यानी दुनिया का मौजूदा सुपरपावर, इसके राष्ट्रपति की जुबान से निकली हर बात दुनिया गौर से सुनती है. चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग भी अपने लिए यही रुतबा चाहते हैं लेकिन फिलहाल उनका ये ख्वाब पूरा होत दिखाई नहीं दे रहा है. यही वजह है कि जिनपिंग अमेरिका को सुपरपावर की गद्दी से उतारकर कुर्सी पर चीन को स्थापित करना चाहते हैं. इसके लिए वो हर हथकंडा अपना रहे हैं. देखें ये वीडियो.
America means the current superpower of the world, the world listens carefully to everything that comes out from its President. Chinese President Xi Jinping also wants the same status for himself, but at the moment his dream does not seem to be fulfilled. This is the reason why Jinping wants to remove the USA from the throne of superpower and place China in that position. For this, China is planning every possible way. Watch this video.