गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं और आज उनका दूसरा दिन है. अमित शाह के जरिये बीजेपी ममता को पटखनी देने की तैयारी कर रही है. पहले दिन शाह ने राम कृष्ण मिशन से शुरुआत की उसके बाद उन्होंने रैली को भी सम्बोधित किया. अपने सम्बोधन में अमित शाह ने टीएमसी नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है.
Home Minister Amit Shah is on his Bengal tour and today is his second day in the state. BJP is planning to defeat Mamata Banerjee in the upcoming Bengal election. Shah started his program from Ram Krishna Mission and then addressed a rally where he commented on TMC leaders leaving their party.