सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर हंगामा गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी के बावजूद किसानों के बीच पहुंचे लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के दौरान तिरंगे का अपमान हुआ. हाईवे खाली करने की मांग कर रहे लोगों में हिन्दू सेना संगठन और स्थानीय लोग शामिल थे. दिल्ली हिंसा में घायल जवानों और अधिकारियों से गृहमंत्री अमित शाह ने अस्पताल जाकर मुलाकात की और हाल पूछा. मुलाकात के बाद शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस के इन जवानों पर हमें गर्व है. लाल किला कांड पर एक्शन आई दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू और लक्खा सदाना की जल्द गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें तेज का 500 खबरें.
Union Home Minister Amit Shah on Thursday visited two hospitals here to enquire about the health of the policemen injured in the violence that broke out during the farmers' tractor parade in the national capital on Republic Day, officials said. Nearly 400 policemen were injured during the tractor parade of the farmers who have been protesting against three central farm laws at Delhi's borders since November 2020. Keep watching the show for more news updates.