विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी के लिए नई जनसंख्या नीति का ऐलान कर दिया. आपको बता दें जनसंख्या नीति के ड्राफ्ट के मुताबिक 2 से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन से लेकर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने तक पर रोक लगाने का प्रस्ताव है. ड्राफ्ट में दो बच्चे वाले अभिभावकों को बिजली-पानी पर टैक्स में छूट की सुविधा दी जाएगी. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने नई नीति के ऐलान के दौरान कहा कि बढ़ती आबादी विकास में बाधक होती है. इस Video में सुनिए और क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
On World Population Day, the Uttar Pradesh government Sunday unveiled the state's new population policy which aims to encourage people to help in population control by providing them incentives. In this video, CM Yogi Adityanath explains everything about the new population policy.