एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी नेता राम कदम ने शिवसेना को आड़े हाथों लेते हुए सचिन वाजे की नार्को टेस्ट की मांग की है. तो वहीं संजय राउत का कहना है कि एनआईए जांच के बहाने महाराष्ट्र सरकार पर दबाव डालने की कोशिश की जा रही है. देखें वीडियो.
A massive political war of words has erupted after the arrest of a Mumbai cop in connection with the Antilia bomb scare case. Both ruling Shiv Sena and opposition BJP have indulged in a political slugfest against each other. BJP MLA Ram Kadam has attack Sena and demanded a Narco test of Vaze. Watch the video to know more.