राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में 10 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं. रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने प्रेस वार्ता कर कहा- दिल्ली में हालात चिंताजनक हैं. पिछले 10-15 दिनों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है. कोरोना के प्रोटोकॉल्स सभी पालन करें. घर पर हीं रहें. घर से बाहर तब हीं निकलें जब बहुत जरूरी काम हो. सरकार लॉकडाउन लगाना नहीं चाहती. देखें वीडियो.
Amid an alarming rise in cases in Delhi. CM Arvind Kejriwal requested the Centre to remove age restrictions on vaccination and said that the surge in cases this time is worse than what Delhi saw during the third peak. CM Kejriwal assured no lockdown as of now but said it can't be ruled out in case health care infrastructure collapses. In view of increasing cases, Kejriwal urged everyone to follow COVID protocols. Watch the video to know more.