देश के अंदर दो राज्यों के बीच हिंसक सीमा विवाद ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. नॉर्थ ईस्ट के दो राज्य असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद इतना बढ़ गया कि 26 जुलाई को हिंसक झड़प हुई. असम पुलिस के 6 जवान शहीद हो गए. दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद सुलझाने की पूरी कोशिश हो रही है. केंद्र सरकार भी एक्टिव है. लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस सीमा विवाद की वजह से मिजोरम में डीज-पेट्रोल और खाने पीने की चीजों की कमी हो रही है. देखिए ग्राउंड जीरो से ये खास रिपोर्ट.