माना जाता है कि अगर आपके मन में अशांति हो तो भगवान की आराधना करने से आपको शांति मिलेगी. पूजा करने के लिए ये भी जरूरी है कि सही समय पर प्राथर्ना करनी चाहिए. हमने सुना है कि सुबह के वक्त पूजा करने से सबसे ज्यादा सफलता मिलती है. पर क्या आपको पता है कि रात्रि में पूजा करना भी लाभकारी होता है. मध्य रात्रि में मानसिक स्थिति विशेष हो जाती है. इस समय में मन को एकाग्र करना ज्यादा सरल होता है. इसलिए इस समय में की गई पूजा और प्रार्थना ज्यादा लाभकारी होती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Worship is so powerful that it can bring healing to the physical body, mind and spirit. In this video, Pandit Shailendra Pandey will tee us why praying at night is more beneficial. Watch the video for more information.