सावन के पावन महीने की शुरूआज आज से हो चुकी है. सावन के इस महीने में भगवान शिव की प्रतिदिन अराधना कर वरदान पा सकते हैं. और साथ में समस्यों के निवारण कैसे हो ये भी जान सकते हैं. इस महीने बेलपत्र भगवान शिव पर जरूर चढ़ाना चाहिए. इस वीडियो में ज्योतिर्विद शैलैंद्र पांडेय से जानिए कि बेलपत्र के प्रयोग से शिव भगवान कैसे होंगे प्रसन्न, और कैसे होगी संतान की प्राप्ति. ज्योतिष के अनुसार उतने बेलपत्र ले लें, जितनी आपकी उम्र है. एक पात्र में दूध ले लें. एक एक बेलपत्र दूध में डुबाते जाएं और शिवलिंग पर अर्पित करें. हर बेलपत्र के साथ "ॐ नमो भगवते महादेवाय" कहें. इसके बाद संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें. यह प्रयोग सावन में किसी भी दिन करें. देखें वीडियो.
The auspicious month of Shravan begins today. Seeking the blessing of Lord Shiva in this month can be miraculous. Shravan gets all your desires fulfilled if worships Lord Shiva with a whole heart. In this video astrologer, Shailendra Pandey will discuss Belpatra remedies for getting a child. Watch the video for more information.