इस वीडियो में ज्योतिष शैलैंद्र पांडेय से जानिए कि क्या सावन के महीने में मां पार्वती की पूजा भी कर सकते हैं? सावन का महीना चातुर्मास में आता है. इस बार सावन का महीना 25 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा. ज्योतिष के अनुसार वैसे तो सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है. परन्तु विवाह और धन के लिए इस महीने भगवान शिव की पूजा मां पार्वती के साथ करनी चाहिए. इससे आपकी धन संबंधित समस्या दूर होते चली जाएगी. और मां पार्वती की कृपा आप पर बनी रहेगी. देखें वीडियो.
In this video, astrologer Shailendra Pandey will discuss can we worship Maa Parvati in the month of Sawan? According to the astrologer, the holy month of Sawan has been dedicated to Lord Shiva. But you can worship Maa Parvati along with Lord Shiva. Worshipping Maa Parvati will solve your money-related problems. Watch the video to know more.