श्रावण मास की शुरुआत 25 जुलाई यानि रविवार से शुरू होने वाला है. इस मास भगवान शिव से आप वरदान पा सकते हैं. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि सावन के महीने में किस तरह की विशेष लाभ आपको हो सकते हैं? ज्योतिष के अनुसार जिनका विवाह नहीं हो पा रहा है ऐसे लोग विशेष प्रयोग करके विवाह का वरदान पा सकते हैं. जिनकी कुंडली में आयुभाव कमजोर है उन्हें भी आयु ऱक्षा का वरदान मिल सकता है. सावन में शनि की पूजा सबसे ज्यादा फलदायी होती है. इस महीने में कुंडली के तमाम दोषों को शांत कर सकते हैं- जैसे ग्रहण दोष, राहु दोष, गुरु चांडाल दोष आदि. देखें वीडियो.
As per the Hindu calendar, Shravan month is considered auspicious to seek the blessing of Lord Shiva, and it is going to start from Sunday, July 25. Shiva devotees can get a special boon this month. According to the astrologer, those who are facing problems in marriage can get the boon doing special worship. Watch the video to know more.